केराकत से नवजात पुत्र को देखने वाराणसी जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत
कोहरे के चलते दो बाइक की आमने-सामने टक्कर होने से तीन अन्य गंभीर रूप से जख्मी , दो बाइक की आमने-सामने हुई दूसरी टक्कर में भाई-बहन घायल .

जौनपुर। केराकत-वाराणसी मार्ग पर खरगसेनपुर के पास रविवार की सुबह कोहरे के चलते दो बाइक की आमने-सामने टक्कर होने से एक युवक की मौत हो गई। दुर्घटना में मृत युवक बीती रात वाराणसी के एक नर्सिंग होम में पैदा हुए अपने नवजात पुत्र को देखने जा रहा था कि रास्ते में ही दुर्घटना का शिकार हो गया। हादसे में दूसरी बाइक पर सवार तीन लोग घायल हुए हैं। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबर मिली है कि केराकत कोतवाली क्षेत्र के चक रामपुर गांव निवासी रामआसरे राम(27 वर्ष) की पत्नी पूजा को प्रसव पीड़ा होने पर घरवालों ने वाराणसी के सिंधौरा बाजार स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। वहां शनिवार की रात उसने एक बच्चे को जन्म दिया। बेटा पैदा होने की सूचना मिलने पर रामआसरे सुबह ही बाइक लेकर निकल पड़ा।
वह वाराणसी के सिंधौरा बाजार के एक नर्सिंग होम में भर्ती प्रसूता पत्नी और नवजात बच्चे से मिलने जा रहा था। खरगसेनपुर के पास कोहरे के चलते साफ दिखाई न देने और रफ्तार तेज होने के कारण उसके बाइक की सामने से आ रही दूसरी बाइक से टक्कर हो गई। हादसे में सिर में गंभीर चोट आने से रामआसरे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरी बाइक पर सवार तीन युवकों को भी गंभीर चोट आई है। उन्हें प्रारंभिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। रामआसरे की मौत की खबर मिलते ही उसके घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने मृत युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एक अन्य समाचार के अनुसार रामपुर थाना क्षेत्र के रामपुर निगोह मार्ग पर बेहरा के पास बाइक से बहन को स्कूल छोड़ने जा रहे युवक सामने से आ रही दूसरी बाइक से हुई टक्कर में गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार भिउरा ग्राम का अंकित (18 वर्ष) पुत्र राजकुमार अपनी बहन मोनी (16 वर्ष) को स्कूल छोड़ने जा रहा था। रास्ते में सामने से आ रही दूसरी बाइक से उसकी भिड़ंत हो गई, जिससे अंकित को गंभीर चोटें आईं। जबकि बहन को मामूली ही चोट आई है। अंकित के में पैर फ्रैक्चर होने की वजह से उसे भदोही ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया। मौके पर पहुंची रामपुर थाने की पुलिस दोनों क्षतिग्रस्त बाइक थाने ले आई।