संविधान दिवस पर नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवकों ने सम्मान करने की ली शपथ

जौनपुर। संविधान दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र जौनपुर के कार्यकर्ताओं ने संविधान की उद्देशिका तथा भारतीय संविधान का सम्मान करने की शपथ ली। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला युवा समन्यवक हिमांशु सागर ने कहा कि देश की एकता,अखंडता एवम् संप्रभुता के किए हम सबको एक होकर कार्य करना चाहिए।हमारे देश की खूबसूरती है कि हमारा देश विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है, जहां किसी भी ग्रन्थ से बढ़कर संविधान को सर्वोपरि समझा जाता है।हमें अपने संविधान के प्रति आदर रखते हुए सदैव इसका सम्मान करना चाहिए। संविधान दिवस समारोह के अवसर पर सुरेंद्र बहादुर सिंह, प्रतीक मिश्र, सुशील नागर, प्रियांशु रावत, अनुज गौतम, राहुल बिंद, तिलकधारी समेत काफी स्वयंसेवक उपस्थित रहे।