धर्मापुर क्षेत्र में बर्ड फ्लू की आशंका से ग्रामीण सहमे
मृत मिली तीन मैना पक्षियों को जांच के लिए लैब में भेजा गया

जौनपुर। प्रदेश में बर्ड फ्लू की आशंकाओं और नियंत्रण के लिए सरकारी स्तर पर की जा रही व्यवस्था के बीच मंगलवार को धर्मापुर क्षेत्र के भदेवरा गांव में एक साथ तीन पक्षियों के मृत मिलने से क्षेत्रीय लोग सहम गए हैं। ग्रामीणों ने पक्षियों के शव को घेरकर पशुपालन विभाग को सूचना दी है।
मुफ्तीगंज ब्लॉक के भदेवरा गांव निवासी महेंद्र सिंह के दरवाजे पर सुबह लोगों ने तीन जंगली मैना पक्षियों के शव देखे। परिवार के लोगों ने ग्राम प्रधान सत्यानंद चौबे को सूचना दी। प्रधान ने तीनों मृत पक्षियों को घेरवा कर लोगों को उसके पास जाने से मना करवा दिया। उन्होंने पशु चिकित्सा अधिकारी मुफ्तीगंज व कंट्रोल रूम में सूचना दी। ग्रामीणों में बर्ड फ्लू की आशंका से दहशत उत्पन्न हो गई है। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीरेंद्र सिंह ने बताया कि पक्षियों के शव को जांच के लिए भेजा गया है। ठंड से भी मौत हो सकती है। जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट होगा। सतर्कता बरती जा रही है।