नहीं दिखने चाहिए शहर में लावारिस गोवंश, चेतावनी दी जिलाधिकारी ने

जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा विकासखंड करंजाकला के प्यारेपुर गांव में बनी गौशाला का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा पशुओं के चारे, पानी की व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की गई। उन्होंने नगर पालिका परिषद जौनपुर के अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया कि पशुओं को तत्काल शिफ्ट करने का कार्य शुरू किया जाए। उन्होंने कहा कि शहर में लावारिस गोवंश नही दिखने चाहिए।
उन्होंने गौशाला के पीछे की सरकारी जमीन पर गोवंशो के लिए हरे चारे की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। डीएफओ को गौशाला परिसर में छायादार एवं फलदार वृक्ष लगाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर प्रोजेक्ट मैनेजर सीएनडीएस एम.एन यादव, स्थानिक अभियंता अरविंद कुमार उपस्थित रहे। गौरतलब है कि शहर में छुट्टा घूमते गोवंश की भरमार है। नगर पालिका परिषद को छुट्टा जानवरों को पकड़ने के लिए कैटिल कैचर वैन मिली है, स्टाफ भी है लेकिन प्रयोग यदा-कदा ही होता है। इन जानवरों के हमले से अब तक कई मौतें हो चुकी हैं और अक्सर ही कोई न कोई घायल होता है।