चोरी की 8 बाइक और 4 मोबाइल फोन के साथ तीन शातिर गिरफ्तार
वाराणसी में सक्रिय शातिर चोर को पुलिस ने पकड़ा नशीले पाउडर के साथ

जौनपुर । मुंगराबादशाहपुर थाने की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। गश्त के दौरान मुखिबर की सूचना पर पकड़े गए 3 अपराधियों की निशानदेही पर चोरी की 8 बाइकें और 4 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। इस सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी मछलीशहर विजय सिंह ने बताया कि सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र चौकी प्रभारी बृजेश कुमार के साथ उपनिरीक्षक नन्द किशोर शुक्ल , उपनिरीक्षक मनोज सिंह हमराही पवन दुबे , शिव सिंह , रवि शंकर शाह , सुनील यादव , गया प्रसाद , रवि प्रकाश व पंकज यादव के साथ सुजानगंज रोड पर स्थित गोविन्दासपुर पुलिया के निकट गश्त कर रहे थे कि मुखिबर से सूचना मिली कि प्रतापगढ़ की तरफ से कुछ अपराधी चोरी की बाइक बेचने के लिए मुंगराबादशाहपुर की तरफ आ रहे है ।
सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक बृजेश कुमार अपने हमराहियों के साथ इटहरा सीमा के निकट घेरेबन्दी कर अपराधियों के आने का इन्तजार करने लगे। इतने में प्रतापगढ़ की तरफ से दो बाइक पर सवार चार व्यक्ति आते दिखे । पुलिस को देखते ही बाइक से एक व्यक्ति कूदकर भाग गया, जब कि तीन को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया । पकड़े गए अपराधियों ने अपना नाम प्रभाकर सिंह उर्फ आशू (निवासी ग्राम चमरुपुर नन्ददौत) , रमेश कुमार बिन्द (निवासी चकफराद, थाना फूलपुर जनपद प्रयागराज) व रवि शंकर प्रजापति उर्फ महेश (निवासी कसेरुआ वलीपुर, थाना रानीगंज, जनपद प्रतापगढ़) बताया । पुलिस द्वारा पकड़े गए अपराधियों की निशानदेही पर चोरी की छ अन्य बाइकें व चार मोबाइल फोन भी बरामद हुए है।
थाना कोतवाली पुलिस ने एक अन्तरजनपदीय शातिर चोर को 100 ग्रा. नशीले पाउडर के साथ किया है। अभियुक्त को राज कालेज मैदान गेट के पास मोहल्ला शहाबुद्दीनपुर से गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर मु.अ.सं.-34/21 धारा-8/22 एनडीपीएस एक्ट बनाम बृजेश कुमार यादव उर्फ बृजेश सिंह पुत्र विजय यादव (निवासी हनुवाडीह थाना गौराबादशाहपुर एवं मौजूदा पता रिजवी खां, थाना कोतवाली) पंजीकृत किया गया है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ वाराणसी और जौनपुर में दो-दो मुकदमे दर्ज हैं।