जौनपुर में देसी तमंचा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, 6 तमंचों के साथ तीन गिरफ्तार
*शहर कोतवाली पुलिस को सफलता, अभियुक्तों का लंबा आपराधिक इतिहास

जौनपुर। शहर कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने का दावा किया गया है। गैरकानूनी हथियार के इस देसी कारखाने से 6 देसी तमंचों के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि मुखबिर की सूचना पर मोहल्ला रसूलाबाद के पास एफ.सी.आई. के ढहे हुए खण्डहर से अवैध शस्त्र फैक्ट्री में तमंचे बनाने वाले तीन शातिर अपराधी मय शस्त्र बनाने के उपकरण और तमन्चों के साथ गिरफ्तार किए गए हैं। इनके पास से तीन 315 बोर तमन्चा चालू हालत में व एक कारतूस 315 बोर, एक 12 बोर तमन्चा चालू हालत में व दो तमन्चा अर्द्ध निर्मित हालत में बरामद किया गया। गिरफ्तारी एवं अवैध शस्त्र बनाने वाले उपकरण, 06 तमन्चे की बरामदगी के आधार पर शहर कोतवाली में मु0अ0सं0-449/20 धारा-3/5/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम अजय उर्फ रिन्कू सोनी (निवासी ताड़तला, कोतवाली जौनपुर), राजेश उर्फ मोलू गौतम (निवासी चकमहमूद,थाना जफराबाद) और राकेश उर्फ गोलू गौतम (निवासी चकमहमूद,थाना जफराबाद) बताए गए हैं। सभी अभियुक्त आपराधिक पृष्ठभूमि के हैं और उनके खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों में गंभीर धाराओं में पहले ही अनेक मुकदमे दर्ज हैं। देसी असलहे की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करके गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक शहर कोतवाली संजीव कुमार मिश्र कर रहे थे। इस पुलिस टीम में मुख्य रूप से चौकी प्रभारी सरायपोख्ता संतोष कुमार पाठक और चौकी प्रभारी सिपाह संतोष कुमार पाण्डेय अपने सहयोगियों के साथ शामिल थे।