सई में मिले अज्ञात किशोरी के शव का रहस्य बरकरार

जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र में गुरुवार को बरगुदर पुल के नीचे सई नदी के किनारे पानी में जिस अज्ञात किशोरी का शव मिला था, उसका रहस्य फिलहाल बरकरार है। अब तक उसकी शिनाख्त तक नहीं हो सकी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक जिला अस्पताल के मर्चरी में रखे शव का पुलिस को लावारिस के तौर पर पोस्टमार्टम कराना पड़ रहा है। पुलिस का कहना है कि शिनाख्त में मदद के लिए इंटरनेट के जरिए आसपास के जिलों ही नहीं दूसरे प्रांतों की पुलिस को भी फोटो भेजी गई है। उसके शरीर पर मौजूद वस्त्र सुरक्षित रखे गए हैं, ताकि पहचान में काम आ सकें। हत्या कैसे व क्यों की गई पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत का कारण साफ हो सकेगा।