पूर्वांचल विश्वविद्यालय के निर्णय पर प्रबंधक महासंघ को एतराज

जौनपुर। स्ववित्तपोषित पूर्वांचल विश्वविद्यालय प्रबंधक महासंघ के तत्वावधान में शुक्रवार को प्रबंधकों ने पूर्वांचल विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन सौंपा। प्रथम वर्ष के छात्रों की हर विषय में एक प्रश्नपत्र की परीक्षा कराने के विश्वविद्यालय के फैसले पर इस दौरान प्रबंधकों ने आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अगर यह फैसला वापस नहीं लिया जाएगा तो प्रबंधक महासंघ की तरफ से 21 नवंबर से आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन में प्रबंधकों ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक व स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष के समस्त छात्रों के हर विषय में एक-एक प्रश्नपत्र की परीक्षा कराया जाना सुनिश्चित किया जा रहा है जो कि छात्रहित को देखते हुए उचित नहीं है। विश्वविद्यालय प्रबंधक महासंघ इसका घोर विरोध करेगा। विरोध का मुख्य कारण विश्वविद्यालय द्वारा पूर्व में समस्त प्राचार्यों को पत्र जारी कर निर्देशित किया गया था कि समस्त छात्र-छात्राओं को प्रोन्नति के आधार पर अगली कक्षाओं में प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कर शासन के निर्देश पर पठन-पाठन की कार्यवाही सुनिश्चित करें।