एकाकी जीवन बिता रहे प्रौढ़ दिव्यांग का शव लटका मिला फंदे से
जलालपुर क्षेत्र की घटना, संदिग्ध मामले की पुलिस द्वारा तफ्तीश

जौनपुर। जलालपुर क्षेत्र अंतर्गत बेला गांव में शुक्रवार की सुबह एक अविवाहित दिव्यांग प्रौढ़ का घर में संदिग्ध स्थिति में फांसी से लटका शव दिखाई पड़ने से सनसनी फैल गई। उसकी मौत सभी लोग संदिग्ध मान रहे हैं। पुलिस इस बात की तफ्तीश कर रही है की हत्या का मामला है या आत्महत्या का।खबर मिली है कि बेला गांव निवासी कैलाश सिंह (58 वर्ष) का बायां हाथ और पैर ठीक से काम नहीं कर रहा था। घर पर वह अकेले रहते थे। उनके बड़े भाई बटेश्वर सिंह रोजी-रोटी के सिलसिले में अपने परिवार समेत मुंबई में रहते हैं। कैलाश सिंह पड़ोसी के घर खाते-पीते थे। करीब एक सप्ताह पूर्व पड़ोसी की बहू ने उन्हें खाना बनाने-खिलाने से इन्कार कर दिया। तब से कैलाश सिंह का एक अन्य पड़ोसी मंगला सिंह के यहां से खाना-पीना चल रहा था। सुबह मंगला सिंह उन्हें चाय देने गए तो कमरे में पंखे के तार से बने फंदे से लटका कैलाश सिंह का शव देखकर उन्होंने शोर मचाया। जिस पर ग्रामीण जुट गए। कमरे का दरवाजा खुला था। शव के पास एक टेबल भी खड़ा मिला। प्रत्यक्षदर्शी आशंका व्यक्त कर रहे हैं कि हत्या के बाद आत्महत्या का रूप देने के लिए शव लटका दिया गया। पराऊगंज पुलिस चौकी प्रभारी युगल किशोर राय सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे और फंदा खोलकर शव को उतरवाया। पुलिस भी घटना को संदिग्ध मानते हुए तफ्तीश कर रही है, मृतक के मोबाइल फोन का काल डिटेल भी खंगाला जा रहा है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है ।