जौनपुर की प्रथम महिला रेडियोलाजिस्ट डॉ. राजश्री नायर शर्मा का आकस्मिक निधन
प्रसिद्ध चिकित्सक एवं लायंस क्लब के मल्टीपल चेयरपर्सन डॉ. क्षितिज शर्मा की धर्मपत्नी के देहावसान से लोग बेहद दुखी

अपने मल्टीपल चेयरपर्सन की धर्मपत्नी लायन डॉ. राजश्री का हृदयाघात के चलते देहावसान होने की सूचना मिलते ही हर जगह लोग स्तब्ध रह गए हैैं। लायंस क्लब की तरफ से जारी शोक संदेश में कहा गया है कि एक कर्मठ एवं जुझारू व्यक्तित्व की क्षति समाज व लायन परिवार को आने वाले समय में अपूर्ण रहेगी।दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं और उनको श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणो मे स्थान दे और शोक संतप्त परिवार के सदस्यों को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। जनपद की प्रथम महिला रेडियोलाजिस्ट होने का गौरव प्राप्त डॉ. राजश्री के निधन की सूचना मिलते ही परिजन सहित शुभ चिन्तकों में शोक छा गया है। एक दिन पहले अकेले अपने पिता से मिलने चेन्नई गई डॉ. राजश्री वहां पर लंच के बाद आराम करने के लिए लेटी तो नहीं उठीं। शाम 06:30 बजे के बाद धीरे-धीरे यह दुखद समाचार सुन कर सभी बेहद दुखी हो गये। डॉ. राजश्री नायर शर्मा का पार्थिव शरीर शनिवार की सुबह लखनऊ एयरपोर्ट और फिर जौनपुर लाया जाएगा।