किसानों के समर्थन में छात्र और युवा संगठन का धरना-प्रदर्शन

जौनपुर। आल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन एवं आल इंडिया यूथ फेडरेशन के कार्यकर्ताओं ने किसानों की मांगों को लेकर शुक्रवार को मछलीशहर तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया।राष्ट्रपति को संदर्भित ज्ञापन उपजिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह को सौंपा। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण किसानों का आन्दोलन दिल्ली में गम्भीर रुप धारण कर चुका है।सरकार मण्डी समितियों को सरकारी नियन्त्रण में रखे।
आवश्यक खाद्य वस्तु अधिनियम को यथावत रखने, स्वामीनाथन कमीशन की रिपोर्ट को पूर्णत लागू किया जाने, न्यूनतम समर्थन मूल्य (एम एस पी) सरकारी व गैर सरकारी क्षेत्रों में लागू किए जाने, कार्पोरेट जगत में कांट्रेक्ट खेती कानून रद्द करने आदि मुद्दों को गम्भीरता से उठाया। वक्ताओं ने कहा कि यदि सरकार किसान विरोधी कानून वापस नहीं लेती है तो पूरे देश के नौजवान, विद्यार्थी, मेहनतकश मजदूर किसान, ट्रांसपोर्टर, कर्मचारी आन्दोलन में शामिल हो जायेंगे।कार्यक्रम की अध्यक्षता सन्तोष कुमार पटेल व संचालन संदीप कुमार शर्मा ने किया। इस अवसर पर आशीष पटेल, नागेन्द्र यादव, राहुल पाल, योगेन्द्र गुप्ता आदि ने विचार व्यक्त किया।