एसपी का अपने ही दफ्तर में औचक निरीक्षण करने से कर्मियों में हड़कंप
*चिराग तले अंधेरा-कार्यालय में अनुपस्थित मिले 4 कर्मचारी, एक दिन का वेतन कटा

जौनपुर : पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर द्वारा पुलिस कार्यालय का औचक निरीक्षण कर संबंधित अधीनस्थों को आवश्यक निर्देश दिया गया। वस्तुत: पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने ही कार्यालय का निरीक्षण किया गया, जिसका नाम पुलिस अधीक्षक कार्यालय है लेकिन आम चलन में उसे पुलिस कार्यालय या पुलिस ऑफिस के नाम से पुकारा और जाना जाता है। निरीक्षण के दौरान उनके कार्यालय के 4 कर्मचारी अनुपस्थित मिले, जिनका पुलिस अधीक्षक द्वारा एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया गया। इस कार्यवाही से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।
गौरतलब है कि पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति का समय निर्धारित है। व्यवहार में आमतौर पर पुलिस अधीक्षक अपनी व्यस्तता के कारण आकर अपने चेंबर में बैठते हैं और वहां लोगों की शिकायतें सुनने एवं कार्यालय के अन्य कार्य निपटाने में व्यस्त रहते हैं। पुलिस अधीक्षक अधिकतर कार्य अपने सरकारी निवास स्थित कैंप कार्यालय संपादित करते हैं, जहां सहयोग के लिए स्टाफ और सारी व्यवस्था है। इसलिए पुलिस ऑफिस के अन्य हिस्सों में आमतौर पर उनका अपवाद स्वरूप ही आना जाना होता है। इस आकस्मिक निरीक्षण और कर्मचारियों की उपस्थिति मालूम करने से इसीलिए विभागीय कर्मियों में हड़कंप मचा।