समूचे मल्हनी क्षेत्र में अफसरों की निगरानी में पुलिस की कड़ी चेकिंग
प्रचार समाप्ति के बाद डीएम और एसपी का भारी पुलिस बल के साथ चक्रमण

जौनपुर। चुनाव प्रचार करने का समय समाप्त होने के बाद जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने भारी पुलिस फोर्स के साथ पूरे मल्हनी विधानसभा क्षेत्र का चक्रमण किया। इस दौरान जगह-जगह वाहनों को रोककर चेकिंग की गयी। अधिकारियों ने क्षेत्र के मतदाताओ से भयमुक्त होकर अपने मनपसंद प्रत्याशी को वोट देने का अपील किया। जगह-जगह सुरक्षा ड्यूटी में लगे पुलिस जवानों को अधिकारियों ने आदेश दिया है कि रास्ते से गुजरने वालों वाहनों को गम्भीरता से चेक किया जाय। कहीं कोई शराब या रुपये बांटने के लिए तो नहीं ले जा रहा है, इसकी कड़ी निगरानी रखी जाए। चेकिंग के समय वीडियोग्राफी करने का भी निर्देश अधिकारियों ने दिया है। खबर है कि पुलिस की मोबाइल टीमें विधानसभा क्षेत्र के होटलों, ढाबों, चाय की दुकानों पर भी लगातार चेकिंग कर रही हैं। समूह में खड़े लोगों से भी सख्ती से पूछताछ की जा रही है। लोगों को अनावश्यक जमघट लगानेके प्रति भी सख्त चेतावनी दी जा रही है।