जौनपुर के पुलिस महकमे में एसपी ने किया फिर फेरबदल

जौनपुर। पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने फिर पुलिस महकमे में फेरबदल करते हुए तीन निरीक्षकों व इतने ही उपनिरीक्षकों को इधर से उधर कर दिया। मीरगंज थाना के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार को अब क्राइम ब्रांच के विवेचना सेल में तैनात कर दिया गया है। किशुनदासपुर गांव में परमेंद्र पाल हत्याकांड का साल भर बाद भी राजफाश न होने के कारण उन पर गाज गिरी है। जबकि क्राइम ब्रांच में विवेचना सेल में रहे निरीक्षक पवन कुमार उपाध्याय को मीडिया सेल का प्रभारी बना दिया गया है। मीडिया सेल के प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव को क्राइम ब्रांच में भेज दिया गया है।
दो थानों के प्रभारी भी बदल दिए गए हैं। पंवारा के थानाध्यक्ष एसआई सैय्यद हुसैन मुंतजर को मीडिया सेल में तैनात कर दिया गया है। बरसठी थाने में तैनात एसआई श्वैतांशु शेखर पंकज को पंवारा का नया थानाध्यक्ष बनाया गया। सिंगरामऊ थाने पर तैनात एसआई श्रीप्रकाश राय को मीरगंज का थानेदार बना दिया गया है। गौरतलब है कि पुलिस सिस्टम को और चुस्त-दुरुस्त करने की मंशा से एसपी द्वारा पिछले दो महीने में कई बार फेरबदल किया गया है।