एसपी ने पुलिस कर्मियों को दिलाई राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की शपथ

जौनपुर। लौह पुरुष,भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस के अवसर पर शनिवार को “राष्ट्रीय एकता दिवस” मनाया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर द्वारा पुलिस लाइन जौनपुर में आयोजित समारोह में भारत के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की फोटो पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई गई।