जौनपुर में अब तक 5917 कोरोना संक्रमित, फिर ठीक होकर घर गये 87 लोग

जौनपुर : जनपद में प्रशासन को आज 6 नवम्बर को कोरोना जांच के लिए भेजे गए 1722 सैंपल के रिजल्ट प्राप्त हुए,जिसमें 9 पॉजिटिव आए हैं, जबकि 1713 निगेटिव हैं। आज के 9 पॉजिटिव केसेस को मिला करके अब जनपद में कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा 5917 हो गया है।आज 87 मरीज ठीक होकर अपने घर गये। अब तक कुल 5642 मरीज ठीक होकर के घर जा चुके हैं।
जिले में 85 कोरोना संक्रमित मरीजों की अब तक मृत्यु हो चुकी है। कोरोना संक्रमण चिन्हित करने के लिए सैंपल ले रही टीमों द्वारा आज 1739 सैंपल लिए गए। अब तक 218721 सैंपल लिए जा चुके हैं, जिसमें से 217793 का रिजल्ट आ चुका है। जबकि 928रिजल्ट आना शेष है।