शाहगंज में स्वर्णकार की दुकान पर सौदा तय करते समय चांदी व्यवसायी का माल भरा बैग गायब

जौनपुर। चांदी का बर्तन बेचने शाहगंज आए पश्चिम बंगाल के एक व्यवसायी का चांदी के सामान से भरा बैग स्वर्णकार की दुकान से गायब हो गया। पीड़ित ने स्वर्णकार पर चोरी का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। खबर है कि पश्चिम बंगाल प्रांत (सिंगौर) के पश्चिम पारा थाना क्षेत्र अंतर्गत बोरई गांव निवासी चांदी व्यवसायी अमर अदक पुत्र जितेंद्र अदक चांदी का बर्तन बेचने का काम करता है। रविवार को वह नगर के पुरानी बाजार मोहल्ला स्थित एक स्वर्णकार की दुकान पर पहुंचा। उसने स्वर्णकार को चांदी का बर्तन दिखाया और लेन-देन की बात करने लगा। इसी बीच अचानक व्यवसायी का ध्यान हटते ही चांदी के सामानों से भरा बैग गायब हो गया। पीड़ित के मुताबिक उसमें लगभग एक लाख रुपए मूल्य के चांदी के बर्तन थे। उसका आरोप है कि उक्त स्वर्णकार ने ही उसका चांदी से भरा बैग चुरा लिया। भुक्तभोगी की शिकायत पर पहुंची पुलिस स्वर्णकार को हिरासत में लेकर मामले की तफ्तीश कर रही है।