श्रीकला सिंह और पुष्पा यादव हटीं मल्हनी विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव मैदान से

जौनपुर। अपने पतियों की ढाल बनने के लिए मल्हनी विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन करने वाली दो महिलाओं ने सोमवार को नाम वापसी शुरू होते ही अपने-अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए। हालांकि ‘द जौनपुर टाइम्स‘ और ‘सीएमजी टाइम्स‘ ने पहले ही संकेत दे दिया था की पतियों के नामांकन पत्र वैध घोषित होने के बाद दोनों महिलाएं अपने नाम वापस ले लेंगी। एक ने नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन और दूसरी ने एक दिन पहले नामांकन पत्र दाखिल किया था। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी लकी यादव की पत्नी और दिवंगत पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं निवर्तमान मल्हनी विधायक पारसनाथ यादव की बहू पुष्पा यादव नाम वापसी शुरू होते ही अपनी उम्मीदवारी से हट गई। कद्दावर सपा नेता पारसनाथ यादव की बहू पुष्पा यादव जिला पंचायत की सदस्य भी हैं।
इसी तरह मल्हनी विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में निर्दल प्रत्याशी के तौर पर अन्य प्रत्याशियों को कड़ी चुनौती दे रहे पूर्व बसपा सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह ने भी नाम वापसी के प्रथम चरण में ही अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया। गौरतलब है कि निर्दल प्रत्याशी धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह (विवाह से पहले श्रीकला रेड्डी) का निप्पो बैटरी से संबंधित औद्योगिक घराने से ताल्लुक बताया जाता है। उनके पिता तेलंगाना के सूर्यापेट जिले के तीसरे सबसे बड़े कस्बे हूजूरनगर क्षेत्र से निर्दलीय विधायक रहे हैं। धनंजय सिंह ने 2017 में श्रीकला से तीसरी शादी की थी और उनकी यह शाही शादी काफी सुर्खियों में रही थी। कुछ लोगों का दावा है कि श्रीकला रेड्डी हैदराबाद की राजनीति में काफी अरसे सक्रिय रही हैं। पिछले लोकसभा चुनाव से पहले उन्हें भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तेलंगाना में भाजपा की सदस्यता दिलाई थी, तब यह प्रकरण धनंजय सिंह के भाजपा में बैक डोर से प्रवेश के रूप में की गई एक कोशिश के तौर पर देखा गया था।