सात ज्योर्तिलिंग भारत दर्शन ट्रेन की यात्रा जौनपुर से भी हो सकेगी अगस्त में

जौनपुर। आइआरसीटीसी द्वारा चलाई जाने वाली भारत दर्शन ट्रेन से जौनपुर के लोगों को भी सात ज्योर्तिलिंग के दर्शन की सुविधा मिल रही है। यह भारत दर्शन ट्रेन सात ज्योर्तिलिंग के साथ तीर्थ क्षेत्र द्वारिका और स्टेच्यू आफ यूनिटी के दर्शन भी कराएगी। आइआरसीटीसी की सात ज्योर्तिलिंग भारत दर्शन ट्रेन 24 अगस्त को लखनऊ से रवाना होगी। यह यात्रा कुल 13 दिनों की होगी। भारत दर्शन ट्रेन सात सितंबर को वापस लौटेगी। ट्रेन में यात्रा आरंभ करने की सुविधा जौनपुर सिटी रेलवे स्टेशन के साथ-साथ गोरखपुर, देवरिया, वाराणसी, सुलतानपुर, लखनऊ, कानपुर और झांसी से भी मिलेगी। यह ट्रेन उज्जैन जाएगी जहां ओंकारेश्वर व महाकालेश्वर ज्योर्तिलिंग के दर्शन होंगे। इसके बाद ट्रेन केवड़िया पहुंचेगी, जहां स्टेच्यू आफ यूनिटी की सैर कराई जाएगी। ट्रेन का पड़ाव अहमदाबाद में भी होगा। यहां साबरमती आश्रम के भ्रमण के बाद इसे द्वारिका रवाना किया जाएगा। आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, भारत दर्शन स्पेशल ट्रेन श्रद्धालुओं को महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, नागेश्वर, सोमनाथ, भीमाशंकर, त्रयम्बकेश्वर व घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराएगी।