ग्राम पंचायतों से संबंधित शिकायतों की जांच के लिए सीडीओ की निगरानी में अलग सेल

जौनपुर। ग्राम पंचायतों में लगातार बढ़ रहे भ्रष्टाचार के मामलों को देखते हुए जिला पंचायत राज कार्यालय में अलग सेल की स्थापना कर दी गई है। यहां सभी शिकायतों को तहसीलवार अलग किया जाएगा, जिससे जांच में देरी न हो सके। इसकी मानीटरिग स्वयं मुख्य विकास अधिकारी कर रहे हैं। आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए शिकायतों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में इस पहल से लंबित मामलों को जल्द निस्तारित करने में मदद मिलेगी। गांवों में अनियमितता की जांच कराने को रोजाना तीन से चार शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। इसके अलावा जिलाधिकारी के पास भी ग्राम पंचायतों में हुए घपले की जांच कराने के लिए शिकायतें मिल रही हैं। सभी शिकायतें अब एक ही पटल पर पहुंचेंगी, जिसके बाद उन्हें तहसील फिर ब्लाक के हिसाब से अलग-अलग किया जाएगा। इससे शिकायती पत्रों की जांच कराने में आसानी होगी। लगातार बढ़ रही शिकायतों को देखते हुए नियम को भी सख्त कर दिया गया है। ग्राम पंचायतों से संबंधित शिकायतों की जांच अब बिना हलफनामा दिए नहीं कराया जाएगा। कई मामले जांच के दौरान द्वेष के कारण की गई शिकायतों के भी पाए गए।