रोजमर्रा की वस्तुओं का निर्धारित मूल्य पर बिक्री करें नहीं तो होगी कार्रवाई
जिला पूर्ति अधिकारी ने किराना एवं जनरल स्टोर विक्रेताओं को चेताया

जौनपुर। जिला पूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने बताया कि क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी/पूर्ति निरीक्षकों की टीम गठित कर नगर पालिका परिषद, क्षेत्र के किराना/जनरल स्टोर की दुकानों पर विक्रय की जाने वाली खाद्य सामग्री/रोजमर्रा की वस्तुओं के विक्रय मूल्य इत्यादि की जांच की गयी। जांच में जगदीश किराना स्टोर (सुटहटी बाजार),ओम प्रकाश रितेश कुमार (सुटहटी बाजार), त्रिरूपति ट्रेडर्स (सब्जी मण्डी), राकेश किराना स्टोर (अल्फस्टीनगंज),सागरमल नागरमल किराना स्टोर (अल्फस्टीनगंज), बाबाजी किराना/जनरल स्टोर (फलवाली गली, ओलन्दगंज), की दुकानों पर दैनिक आवश्यक वस्तुओं की जांच की गयी। जांच में पाया गया कि खुले खाद्य पदार्थ एवं पैक्ड खाद्य पदार्थ निर्धारित मूल्य पर विक्रय किया जा रहा था। तत्क्रम में जनपद के समस्त किराना एवं जनरल स्टोर विक्रेताओं को निर्देशित किया गया है कि खाद्य वस्तुओं एवं रोजमर्रा की वस्तुओं को निर्धारित बाजार मूल्य पर ही विक्रय किया जाय अन्यथा की स्थिति में नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।