समाजवादी पार्टी ही शिक्षकों और बेरोजगारों की हितैषी,कहा वासुदेव यादव ने
पूर्व शिक्षा निदेशक ने जिले के 20 कालेजों में किया प्रचार,स्नातक और शिक्षक एमएलसी चुनाव में भी बाजी मारने की कोशिश

जौनपुर । मल्हनी विधानसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी की जीत के बाद उत्साहित समाजवादी पार्टी ने स्नातक और शिक्षक एमएलसी चुनाव में भी बाजी मारने के लिए पूरी ताकत झोंक दिया है । इसी कड़ी में मंगलवार को एमएलसी व प्रदेश के पूर्व शिक्षा निदेशक वासुदेव यादव ने मोहम्मद हसन कालेज समेत जिले के 20 से अधिक कालेजों में पहुंच कर स्नातक छात्रों एवं माध्यमिक शिक्षकों से सीधा संवाद करते हुए सपा प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने की अपील की। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ही शिक्षकों और बेरोजगारों की हितैषी है। हमारी सरकार में ही शिक्षकों की समस्याओं का निदान हुआ ,बेरोजगारों के लिए रोजगार के अवसर मुहैया कराए गए ,बेरोजगारी भत्ता बांटा गया, इसके अलावा तमाम योजनाएं चलाकर युवाओं को राहत देने का काम किया गया। अब एक बार फिर समय आ गया है कि शिक्षक समाज अपने मान, सम्मान और स्वाभिमान के लिए सपा प्रत्याशी लाल बिहारी यादव को पूर्ण बहुमत देकर विधानसभा में भेजने का काम करे। जिससे उनकी समस्याओं का शीघ्र निस्तारण हो सके। उन्होंने स्नातक वोटर्स से अपील किया कि स्नातक एमएलसी पद के प्रत्याशी आशुतोष सिन्हा को भारी मतों से विजई बनाएं। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव, मोहम्मद हसन पीजी कालेज के प्राचार्य डॉ.अब्दुल कादिर खान, श्याम सुंदर यादव, सीताराम यादव, मगरू राम मौर्या, डॉ. रमेश यादव, लालचंद विश्वकर्मा., चंद्रभूषण यादव, श्याम बहादुर पाल समेत भारी संख्या में शिक्षक, सपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।