सुप्रसिद्ध रेडियोलाॅजिस्ट डा. राजश्री नायर शर्मा को रोटरी की भावपूर्ण श्रद्धांजलि

जौनपुर। रोटरी क्लब द्वारा सुप्रसिद्ध रेडियोलाॅजिस्ट डा. राजश्री नायर शर्मा के आकस्मिक निधन पर परमानतपुर स्थित मैहर मन्दिर परिसर में शोकसभा/श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।रोटरी क्लब की आपात बैठक में क्लब के पूर्व अध्यक्ष एवं जनपद के प्रख्यात चिकित्सक रो.डॉ. क्षितिज शर्मा जी की धर्मपत्नी एवं जनपद की सुप्रसिद्ध रेडियोलॉजिस्ट डा.राजश्री नायर के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया।
शोकसभा मन्दिर महंत सूर्यप्रकाश जायसवाल के सानिध्य व अध्यक्ष रो. कृष्ण कुमार मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें डा.राजश्री की ब्रह्मलीन आत्मा के चिर विश्रांति हेतु ईश्वर से सामूहिक प्रार्थना की गयी व शोकसंतप्त परिजनों को घर जाकर सांत्वना दी गयी। सभा में मुख्यरूप से उपाध्यक्ष रो. श्याम वर्मा,सचिव रो.देवेंद्र सिंह, डा.कमर अब्बास, डा. शैलेश कुमार सिंह, डा.अजय पाण्डेय, पूर्व अध्यक्ष रो.अमित पाण्डेय व रो.रविकांत जायसवाल, रो.अजय पाण्डेय, रो. अजय गुप्ता, रो. फहीम अहमद,रो.विवेक सेठी,रो. मनीष चन्द्रा,रो.शिवांशु आदि रोटेरियन्स ने उपस्थित होकर डा.राजश्री के चित्र पर माल्यार्पण कर व दो मिनट मौन रहकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी तथा वक्ताओं द्वारा आस्थावान, उदार व्यक्तित्व की धनी, सुयोग्य चिकित्सक के आकस्मिक निधन को जनपद की एक अपूरणीय क्षति बताया गया तथा उनके मृदु व्यवहार व कार्यकुशलता की भूरि भूरि प्रशंसा की गयी।