कुशल नेतृत्व क्षमता के धनी नेता जी का सम्पूर्ण जीवन रहा राष्ट्र को समर्पित
कुटीर पीजी कॉलेज चक्के में नेता जी सुभाषचन्द्र बोस की 125 वीं जयंती पर प्राचार्य ने उन्हें बताया प्रेरणा स्रोत

जौनपुर। कुटीर पीजी कॉलेज चक्के में नेता जी सुभाषचन्द्र बोस की 125 वीं जयंती श्रद्धा सम्मान के साथ मनायी गयी। महाविद्यालय में उक्त अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा एक गोष्ठी का आयोजन महाविद्यालय में किया गया। जिसमें नेता जी सुभाषचन्द्र बोस के जीवन पर विस्तार से चर्चा करते हुए प्राचार्य मेजर डॉ. रमेश मणि त्रिपाठी ने कहा की कुशल नेतृत्व क्षमता के धनी नेता जी ने अपना सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र को समर्पित कर दिया।
उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा की नेता जी ने अपने समस्त सुखों का त्याग कर पूरा जीवन देश की स्वतंत्रता के निमित्त संघर्ष की आग में झोंक दिया। वे पूरे देश के लिए हमेशा प्रेरणा स्रोत रहेंगे। धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. एन.पी. मिश्र ने किया। इस अवसर पर डॉक्टर रमेश चंद दुबे, मिशन शक्ति संयोजक डॉक्टर आर.के. पांडेय, ग्रंथाध्यक्ष विद्यानिवास मिश्र, डॉक्टर मनीष सोनकर, डॉक्टर राजेश खरवार, डॉक्टर अमरेश, श्रीमती पूनम सिंह समेत सभी शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर एसएन तिवारी ने किया।