अवकाशप्राप्त शिक्षक सत्येन्द्र लाल झा का देहावसान

जौनपुर। सरस्वती बाल मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के अवकाशप्राप्त शिक्षक सत्येन्द्र लाल झा का शनिवार को लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया। मृदुभाषी और आत्मीय स्वभाव के कारण अपने परिचय क्षेत्र में बेहद लोकप्रिय रहे सत्येन्द्र लाल झा के निधन की खबर मिलते ही शिक्षा जगत और पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। उनके भौराजीपुर मोहल्ला (सिपाह पुलिस चौकी के पीछे) स्थित निवास स्थान पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालो का तांता लगा हुआ है। स्वर्गीय झा के दोनों पुत्र मीडिया प्रोफेशनल हैं। बड़े पुत्र आशुतोष झा राज्यसभा टीवी (दिल्ली) में जबकि छोटे पुत्र परितोष झा नेटवर्क 18 (हैदराबाद) में कार्यरत हैं। आशुतोष ने बताया कि स्वर्गीय सत्येन्द्र लाल झा का अंतिम संस्कार रविवार की सुबह स्थानीय रामघाट पर किया जायेगा।