मुंबई से अपने गृह निवास जलालपुर लौट रहे सेवानिवृत्त बीएसएनएल महाप्रबंधक का परिवार वाराणसी में दुर्घटना का शिकार
आगे जा रही ट्रक में टेंपो घुसने से हादसा,पुत्री और पूर्व अधिकारी की मौत, अन्य सदस्य और चालक घायल

जौनपुर। मुंबई से आए जलालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भाऊपुर (त्रिलोचन महादेव) निवासी बीएसएनएल के सेवानिवृत्त महाप्रबंधक श्यामलाल कन्नौजिया का परिवार अपने घर लौटते समय वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ स्थित सातों महुआ के पास दुर्घटना का शिकार हो गया। दुर्घटना में उनकी व उनकी बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पत्नी, बेटी समेत नातिन व चालक घायल हो गए। खबर मिली है कि श्यामलाल कन्नौजिया बीएसएनएल के महाप्रबंधक पद पर मुंबई में कार्यरत थे और वहीं से सेवानिवृत्त हुए थे। वर्तमान में उनका परिवार मुंबई के मलाड क्षेत्र में रहता है। शुक्रवार को भोर में मुंबई दादर एक्सप्रेस से वह परिवार समेत वाराणसी पहुंचे। इसके बाद पूरा परिवार टेंपो से अपने मूल आवास भाऊपुर जा रहा था। बड़ागांव थाना के सातों महुवा में पहुंचने पर टेंपो किसी प्रकार असंतुलित होकर आगे जा रही ट्रक में घुस गया। इससे हुई दुर्घटना में टेंपो पर सवार श्यामलाल कन्नौजिया (65 वर्ष) और उनकी बड़ी पुत्री पिंकी (24 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में श्यामलाल की पत्नी कलावती देवी (58 वर्ष), बेटी पूजा (22 वर्ष), नातिन अंशु (12 वर्ष) और टेंपो चालक भी घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी दुर्घटनाग्रस्त लोगों को निकट के एक निजी अस्पताल में पहुंचाया। जहां श्यामलाल और पिंकी को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। वहीं घायलों को उपचार के बाद घर भेज दिया गया।