काव्य संकलन “मातृभूमि और हम” का सुल्तानपुर के विधायक द्वारा विमोचन

जौनपुर। विकास क्षेत्र बदलापुर अन्तर्गत खालिसपुर (लेदुका) में एक सादे किन्तु गरिमापूर्ण समारोह में “मातृभूमि और हम” काव्य संकलन का विमोचन सुल्तानपुर सदर क्षेत्र के विधायक सीता राम मौर्य द्वारा किया गया। विमोचन समारोह की अध्यक्षता दीवानी के वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेन्द्र दत्त पाठक ने और संचालन शक्ति सेवा संघ माध्यमिक विद्यालय, मुंबई के उप प्राचार्य मनोज कुमार चौबे द्वारा किया गया। पुस्तक का विमोचन करने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने लेखक की भावनाओं और प्रेरणादाई विचारों की सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान समय में जीवन मूल्यों की रक्षा करना हम सभी का दायित्व है।
खालिसपुर के मूल निवासी एवं नयी दिल्ली स्थित एक प्रतिष्ठित विद्यालय में कार्यरत संजय कुमार पाठक द्वारा रचित इस पुस्तक में काव्य के माध्यम से मानवीय एवं सामाजिक मूल्यों को बेहद संवेदनशीलता के साथ व्यक्त किया गया है। इस अवसर पर संजय पाठक द्वारा अपनी एक रचना ‘क्या तुम कर्ज चुकाओगे’ का प्रस्तुतीकरण भी किया गया, जिसमें मां द्वारा अपनी संतानों के लिए किए जाने वाले अमूल्य योगदान को रेखांकित किया गया है। विमोचन समारोह में मुख्य रूप से शीतला प्रसाद पाठक, महेन्द्र नाथ पाठक, जोखन तिवारी , राम प्रिय पाठक, पशुपति चौबे , कृपा शंकर पाठक, उमा शंकर उपाध्याय , शीतला प्रसाद चौबे आदि उपस्थित रहे।