वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत चक्के कालेज में हुआ पौधरोपण

जौनपुर। कुटीर पी जी कॉलेज (चक्के) में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा महाविद्यालय परिसर एवं उसके चारों तरफ वृहद वृक्षारोपण किया गया । वृक्षारोपण कार्यक्रम शासन और विश्वविद्यालय के मंशानुरूप आयोजित था, जिसमें पूरे प्रदेश में लाखों पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है। महाविद्यालय में पौधरोपण कार्यक्रम का आगाज महाविद्यालय के प्रबन्धक डॉ. अजयेंद्र कुमार दूबे और प्राचार्य डॉ. रमेश मणि त्रिपाठी ने स्वयं एक – एक हरा पौधा रोपित करके किया ।
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए महाविद्यालय के प्रबन्धक डॉ. अजयेंद्र कुमार दूबे ने कहा कि हरे -भरे वातावरण से ही धरा पर रह रहे समस्त जीवों को प्राणदायिनी संजीवनी मिलती है । उक्त अवसर पर पौधा लगाते हुए प्राचार्य डॉ. रमेश मणि त्रिपाठी ने कहा कि वृक्षारोपण आज के वातावरण और समाज की प्राथमिकता है क्योंकि बगैर पेड़ों के जीवन की कल्पना भी असम्भव है ।
वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. श्रीनिवास तिवारी के निर्देशन में हुआ । रासयो के स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम में उत्साह से भाग लिया तथा पेड़ लगाने हेतु समुचित गड्ढे का निर्माण और उन्हें सुरक्षित करने का कार्य किया । वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग ले रहे महाविद्यालय के डॉ. अमरेश कुमार , डॉ. चित्रसेन गुप्ता , डॉ. राजेश खरवार , डॉ. पूनम सिंह , डॉ. विनय पाठक और पत्रकार व शिक्षक पंकज कुमार मिश्र ने भी पौधे रोपित किया । समस्त कार्यक्रम में श्रीकृष्ण प्रताप दूबे , शिवाकांत शुक्ला , किशन, प्रिंस, सृष्टि, मधु इत्यादि का भी सहयोग रहा।