गाड़ी खड़ी करने के झगड़े में पिकअप ड्राइवर की मौत

जौनपुर। मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के अंतर्गत राम जानकी मंदिर के समीप पिकअप गाड़ी खड़ी करने को लेकर के मकान मालिक से हुए विवाद में ड्राइवर लाल जी गौतम (उम्र 60 साल) की मौके पर मौत हो गई। पुलिस के अनुसार जिले में मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के रामपुर खास गांव निवासी लाल जी गौतम अपनी पिकअप गाड़ी रोज की तरह मड़ियाहूं बाजार में ले कर गया था। वह अपनी गाड़ी बाजार में स्थित राम जानकी मंदिर के पास खड़ा करना चाह रहा था। सामने के दुकानदार ने विरोध किया। इसी को लेकर दोनों में मारपीट हो गई। परिणाम स्वरूप चोट लगने से लालजी गौतम की मौके पर मृत्यु हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।