मासूम की निर्मम हत्या से आक्रोशित लोगों ने जुलूस निकाल कर कहा ‘फांसी दो’
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट किया कि नये-नये अपराधी जन्म ले रहे हैं प्रदेश में

जौनपुर। धर्मापुर विकास क्षेत्र स्थित केशवपुर में सोमवार को शाहगंज में अपह्रत मासूम बालक की हत्या से मर्माहत लोगों का आक्रोश सड़क पर दिखाई दिया। आक्रोशित लोगों द्वारा ‘अभिषेक के हत्यारों को फांसी दो, फांसी दो’ के नारे के साथ जुलूस निकाला गया। जुलूस में ऐसी ही मांग के पोस्टर लिए बच्चे भी शामिल रहे। जिसमें हर कोई यह कह रहा था क्यों मासूम के साथ ऐसा किया गया, उस मासूम की क्या गलती थी? ऐसे आदमी को किसी चौराहे पर खड़ा करके गोली मार देना चाहिए।
इस मौके पर एक्टर आशीष माली व सहयोगी सुजीत मौर्य ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि जैसे अभिषेक के मां-बाप रो रहे हैं, वैसे उनके कातिल भी रोएं और उन को फांसी होनी चाहिए। फांसी। इतना कहते कहते वहां पर खड़े तमाम लोग रो पड़े। इस मौके पर राकेश कुमार यादव, आशीष कुमार मौर्य, चन्दन निषाद, बादल यादव, विजय कुमार पाल, राज पटेल, मनीष मौर्य आदि लोग मौजूद रहे। दूसरी तरफ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इस घटना पर क्षोभ जाहिर किया है। उन्होंने ट्वीट किया है कि “उप्र के जौनपुर में एक 7 वर्षीय बच्चे के अपहरण व हत्या से प्रदेशवासी सहमे हैं। भाजपा राज की जर्जर क़ानून-व्यवस्था की वजह से प्रदेश में नये-नये अपराधी जन्म ले रहे हैं। उप्र में अपराध बेलगाम हो गया है।