पूर्व समाज कल्याण अधिकारी के घर पर अज्ञात बदमाशों की फायरिंग से दहशत

जौनपुर। रिटायरमेंट के बाद शाहगंज के खुटहन मार्ग निवासी सोलर पैनल का व्यापार करने वाले पूर्व समाज कल्याण अधिकारी के घर पर बुधवार की दोपहर में दो अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दहशत का माहौल बना दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है, हालांकि कोतवाली प्रभारी आदेश कुमार त्यागी के मुताबिक प्रथमद्रष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है, जांच की जा रही है।
खबर मिली है कि आजमगढ़ जनपद के रम्मोपुर गांव निवासी पूर्व समाज कल्याण अधिकारी रामपलट शाहगंज के खुटहन मार्ग पर मकान बनवा कर रहते हैं। वे वहीं पर सोलर पैनल का व्यवसाय भी करते हैं। बुधवार की दोपहर मोटर साइकिल सवार दो अज्ञात बदमाश पहुंचे और राम पलट से व्यापार संबंधी बात करते हुए उन्होंने अचानक फायरिंग करते हुए दहशत का माहौल बनाने का प्रयास किया। पूर्व अधिकारी राम पलट के मुताबिक बदमाशों ने किसी तरह की लूटपाट की किसी घटना को अंजाम नहीं दिया है, सिर्फ फायरिंग की है। फिलहाल पुलिस मामले को लेन-देन के विवाद से जोड़कर देख रही है।