दारु पी रहे युवकों में कहासुनी होने पर गोली चली ,एक घायल, दो हिरासत में

जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी बाजार में कुछ युवकों द्वारा शराब पीते समय आपस में कहासुनी होने पर अवैध असलहे से गोली चला दी गई, जिससे एक को युवक के गले में गोली लग गई। घायल युवक को आसपास के लोगों के सहयोग से परिजन इलाज के लिए वाराणसी ले कर भागे । घटना के बारे में पता चला है कि आज गुरुवार को शाम करीब साढ़े सात बजे थानागद्दी के पुराने चौराहे पर चार युवक एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे। शराब पीते पीते उन में आपस में कहासुनी होने लगी,इस बीच एक युवक ने अवैध असलहे से फायर झोंक दिया। जिससे सुजीत प्रजापति उर्फ पिन्टू (34 वर्ष) की गर्दन में गोली लग गयी। चीख़ पुकार सुनकर जब तक लोग इकट्ठा हुए मारने वाला युवक मौके से फरार हो गया।
स्वजनों ने आनन फानन में घायल युवक को एक निजी अस्पताल में पहुंचाया। जहाँ युवक हालात गंभीर देख चिकित्सक ने वाराणसी रेफर कर दिया। घटना की सूचना पाकर केराकत कोतवाली के एस एस आई विनोद सिंह मौके पर पहुंच गए। घटना की जानकरी में पुलिस जुटी रही।थाना गद्दी पुलिस चौकी प्रभारी कृष्ण कुमार गुप्ता ने पूछने पर बताया कि घटना की जानकारी हुई है। अभी गोली चलने की जानकारी मिली है, छानबीन कर रहे हैं। किसी के नाम से गोली चलाने वाले के खिलाफ लिखित शिकायत नहीं मिली है। दूसरी तरफ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटनास्थल के करीब होने के कारण गोली चलते ही थाना गद्दी पुलिस चौकी के कर्मी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने दो युवकों को हिरासत में ले लिया है।