ट्रेन की चपेट में आकर वृद्ध भेड़ पालक की दर्जन भर भेड़ों के साथ मौत

जौनपुर। औड़िहार-जौनपुर रेल प्रखंड पर थाना चंदवक क्षेत्र अंतर्गत देवलासपुर गांव के समीप शनिवार की शाम ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध भेड़ पालक की लगभग एक दर्जन भेड़ों के साथ मौत हो गई। हादसे के कारण कुछ देर तक ट्रेन खड़ी रही। खबर मिली है कि देवलासपुर गांव निवासी भेड़ पालक बसंता पाल (60 वर्ष) सायंकाल अपनी भेड़ों को चराने के बाद उन्हें लेकर घर वापस आ रहे थे। रेल ट्रैक पार करते समय औड़िहार से जौनपुर की तरफ आ रही तेज रफ्तार एक्सप्रेस ट्रेन पहुंच गई। काफी भेड़ तो पटरी पार कर चुकी थी, लेकिन बसंता और करीब एक दर्जन भेड़ ट्रेन की चपेट में आ गये। बसंता की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कुछ देर तक ट्रेन खड़ी रही। गार्ड ने स्टेशन मास्टर को सूचना दी। इसके बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना हो गई। जानकारी होने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए। रोते-बिलखते मृतक के परिजन भी आ गए। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस व रेलवे कर्मियों ने शवों को हटवाकर ट्रैक खाली कराया।