अबूझ कारणों से कमरे में लगी आग में जिन्दा जल मरे वृद्ध पति-पत्नी

जौनपुर। जनपद के थाना बरसठी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हरिद्वारी शेखनपुर में 20/21 अप्रैल की रात रामदेव (उम्र करीब 85 वर्ष) व उनकी पत्नी जयंती (उम्र करीब 80 वर्ष) की मौत आग से जल जाने के चलते हो गयी है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से गांव में कोहराम मचा हुआ है। खबर मिली है कि दोनों पति पत्नी एक कमरे में सो रहे थे तभी अचानक कमरे में आग लग गयी। जब तक दोनों कमरे से बाहर होते आग ने पूरे कमरे को अपनी आगोश में ले लिया और दोनों बेबस पति पत्नी जिन्दा आग में जलने को मजबूर हो गये। जब तक ग्रामीण आग को बुझा पाते दोनों को आग ने जला कर ख़ाक कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर औपचारिक विधिक कार्यवाही किया। इस घटना से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। आग किन परिस्थितियों में लगी यह अभी तक कोई बता नहीं पा रहा है, हालांकि पुलिस आग लगने के कारण का पता लगाने के प्रयास में जुटी हुई है।