मल्हनी विधायक लकी यादव के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

जौनपुर। मल्हनी क्षेत्र के सपा विधायक लकी यादव के खिलाफ अपर दंडाधिकारी प्रथम की अदालत ने जमीन के मामले में सादिक अली बनाम लकी के खिलाफ दर्ज एक मुकदमे में लगभग 14 लाख 65000 रुपए चेक बाउंस होने के आधार पर गैर जमानती वारंट जारी किया है। इससे पूर्व भी उनके खिलाफ जमानती वारंट जारी हो चुका है।न्यायालय ने 12 मई को सुनवाई की अगली तिथि नियत किया है। मामले के संबंध में जानकारी देते हुए सूत्रों ने बताया कि सादिक अली मुस्कान ट्रेडर्स ने 14 लाख के चेक के बाबत दावा किया है कि मल्हनी विधायक लकी यादव ने किसी जमीन के मामले में 14 लाख का चेक बतौर एडवांस दिया था जो बाउंस हो गया है। उसी मामले में 138 एन आई एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया था। इसमें बार-बार वारंट जारी किया जा रहा था लेकिन उपस्थित नहीं हो रहे थे ऐसे में आज इन्हें गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। वहीं इस मामले के पक्षकार सादिक अली ने बताया कि जमीन लेने के लिए वर्ष 2019 में हमने इनसे जमीन लेने के लिए 14 लाख 65 हजार रुपया दिया था। ना तो इन्होंने जमीन दिया और ना ही पैसा वापस कर रहे थे। कई बार दौड़ने के बाद बाद ही उन्होंने हमें चेक दिया था, चेक बाउंस हो गया है। मजबूर होकर मुझे न्यायालय में जाना पड़ा है कई बार न्यायालय द्वारा वारंट जारी करने के बाद जब ये हाजिर नहीं हुए तो आज माननीय न्यायालय द्वारा इनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है।