जौनपुर के नये जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा कार्यभार ग्रहण

जौनपुर। नवागत जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा कोषागार में पदभार ग्रहण किया गया। बतौर जिलाधिकारी यह उनकी दूसरी नियुक्ति है, इससे पूर्व वे जनपद कौशांबी के जिलाधिकारी पद पर कार्य कर चुके हैं। मनीष कुमार वर्मा जौनपुर के 56 वें डीएम हैं। जौनपुर का जिलाधिकारी बनाए जाने से पहले 2011 बैच के आईएएस अधिकारी मनीष कुमार वर्मा बेसिक शिक्षा विभाग में विशेष सचिव पद पर कार्यरत थे। नवागत जिलाधिकारी पूर्व में जनपद प्रतापगढ़ तथा मथुरा में सीडीओ के पद पर भी कार्यरत रह चुके हैं। जिलाधिकारी का कार्यभार ग्रहण के समय अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश, मुख्य राजस्व अधिकारी राजकुमार द्विवेदी, वरिष्ठ कोषाधिकारी सुनील कुमार उपस्थित रहे। गौरतलब है कि शनिवार की देर रात उत्तर प्रदेश शासन ने यहां के जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह को चित्रकूट मंडल का आयुक्त बनाते हुए जिले की कमान 2011 बैच के आईएएस आफिसर मनीष कुमार वर्मा को सौंपा था। दिनेश कुमार सिंह का हाल ही में प्रमोशन हुआ था। रविवार की सुबह से ही उनके कार्यभार करने का इंतजार आला अफसरों के साथ जिले की आम जनता कर रही थी। नये जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने आज सोमवार को रात करीब नौ बजे अपना पद संभाला।