खुदौली कालेज में 200 छात्रों में से 47 चुने गए एनसीसी कैडेट

जौनपुर। राष्ट्रीय कैडेट कोर के लिए खेतासराय – खुदौली मार्ग पर स्थित सर्वोदय इण्टर कालेज खुदौली में एनसीसी चयन के लिए दो सौ छात्र एवं छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें से 47 कैडेट्स का चयन हुआ। एनसीसी की 98 यूपी बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल एस. के. मिश्रा के निर्देशन में सूबेदार महेंद्र एवं हवलदार सुजीत पुन के नेतृत्व में एनसीसी कैडेट्स की चयन प्रक्रिया सम्पन्न हुई। एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट राजेश यादव ने बताया कि एनसीसी की सीनियर डिवीजन के लिए 70 एवं जूनियर डिवीजन के लिए 130 छात्र-छात्रों ने आवेदन किया था। जिसमें से 19 सीनियर और 28 जूनियर डिवीजन कैडेट्स सहित कुल 47 एनसीसी कैडेट्स का चयन हुआ। एनसीसी में चयनित छात्रों का प्रधानाचार्य अनिल कुमार उपाध्याय ने उत्साहवर्धन करते हुए बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना किया। इस दौरान लेफ्टीनेंट राजेश यादव, सेकेंड ऑफिसर विनोद मिश्रा, रेखा यादव, अनुराग यादव, अतुल कुमार श्रीवास्तव, डॉ. अभिलाष यादव व प्रीति सिंह ने एनसीसी चयन प्रक्रिया में सहभागिता निभाई।