राज्य मंत्री अपने चुनाव क्षेत्र में सड़कों की दशा सुधारने में जुटे
गिरीश चन्द्र यादव द्वारा किया गया सड़क के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य का भूमि पूजन,सभा में गिनाया अपना काम

जौनपुर। लोक निर्माण विभाग द्वारा 18 करोड़ की लागत से अपने विधानसभा क्षेत्र (सदर) में सड़क के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य का भूमि पूजन प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने किया। करंजाकला, देवकली, सरायख्वाजा, पनियरिया, अतरही, चकवा होते हुए जमुहाई भदेठी तक की सड़क का चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण कार्य का भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर जपटापुर बाजार में कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि यह सड़क लगभग 17 कि.मी. तक बनेगी जिसकी लागत करीब 18 करोड़ रूपये है।
राज्य मंत्री ने कहा कि “जब मैं अपनी विधानसभा से विधायक बना तो क्षेत्र में जहां भी जाता था हर तरफ गढ्ढे ही गड्ढे मिले, सड़कें खस्ताहाल मिली तब मैंने संकल्प लिया कि इन सड़को के गढ्ढे भरूंगा और नई सड़कों का निर्माण भी कराउंगा। यह जो सड़क बनने जा रही है 15.150 कि०मी० तक बनेगी जो जपटापुर गभिरन मुबारकपुर और गौसपुर तक जाएगी। इस सड़क का चौड़ीकरण करके नव निर्माण कराया जाएगा। जिसकी लागत लगभग 17 करोड होगी। हमारे क्षेत्र में तीन ऐसी बड़ी सड़कों का निर्माण होने जा रहा है, जिससे क्षेत्रवासियों को आवागमन में बहुत ही सुविधा मिलेगी। बिजली के क्षेत्र में भी बहुत सा कार्य कराया गया। जिसमें ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि कराई गई। देवकली पावर हाउस में 5 एम.वी.ए. के नये ट्रांसफार्मर का स्थापना की गई, जिससे ओवरलोड की समस्या का समाधान हुआ। शहरी क्षेत्र में भी बहुत विकास कार्य कराया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष हरिश्चन्द्र सिंह, मण्डल अध्यक्ष मदन सोनी, धर्मेन्द्र मिश्रा, राजकेशर पाल, जपटापुर प्रधान अरविन्द गुप्ता, जिलामंत्री रविन्द्र सिंह राजू दादा’, सभासद मनीष श्रीवास्तव, ब्रम्हेश शुक्ला, विजय कश्यप, मनीष गुप्ता, उपेन्द्र तिवारी, जितेन्द्र सिंह प्रमुख आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राज्यमंत्री प्रतिनिधि अजय सिंह ने किया।