जीवन की सार्थकता दूसरों लोगों के लिए जीने में ही
सेंट जॉन्स स्कूल के प्रधानाचार्य और जेसीआई चेतना द्वारा कम्बल वितरण

जौनपुर। सेंट जॉन्स स्कूल (सिद्दीकपुर) के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर ने सिकरारा के धरिकार बस्ती में जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किया। प्रधानाचार्य जरूरतमंदों की सेवा का कार्य निरन्तर करते रहते हैं।कोविड काल में भी फादर निरन्तर खाद्यान्न वितरित करते रहे। ठंड बढ़ने के बाद कम्बल वितरण का कार्य चल रहा है।आज के लिए फादर ने सिकरारा एवं प्रतापगंज की धरिकार बस्ती को चुना, जहाँ लगभग बीस परिवार रहते हैं।इन बस्तियों के अतिरिक्त रास्ते चलते जहाँ कहीं भी कोई जरूरतमंद व्यक्ति दिखा उसे फादर विक्टर ने कम्बल प्रदान किया। प्रचंड जाड़े में कम्बल पाकर जरूरतमंद लोगों के चेहरे खिल उठे।
इस अवसर पर फादर ने कहा कि सच्चा मनुष्य वही है जिसके हृदय में औरों के लिए दया भाव हो।अपने लिए तो सब जीते है पर जीवन उन्हीं का सार्थक है, जो दूसरों के लिए जीते हैं। जीवन की सार्थकता दूसरों की सेवा में ही है। इस अवसर पर जौनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष शशिमोहन सिंह क्षेम, रामदयाल द्विवेदी, डॉ. भारतेंदु मिश्र, लल्लन उपाध्याय,डॉ. पीएस यादव, डॉ. रामजी तिवारी,अरविंद मिश्र आदि उपस्थित रहे। जे सी आई चेतना की अध्यक्ष रीता कश्यप के नेतृत्व में टीम ने प्रेमराजपुर के वृद्ध आश्रम में पहुंच कर फल व खाद्य पदार्थ को वितरण किया एंव इस मौके पर नगर के एक प्रसिद्ध मन्दिर के प्रांगण मे जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरण किया।इस मौके पर मुख्य रूप से अभिलाषा श्रीवास्तव,मीरा अग्रहरि,अनिता सेठ,शारदा गुप्ता,अफ्शा खान, शिवांगी कश्यप, आदि मेंबरो ने अपना सहयोग दिया।