लायन्स क्लब जौनपुर ‘क्षितिज’ का शानदार शपथ ग्रहण समारोह आयोजित
चार्टर अध्यक्ष शशांक सिंह रानू ने नए अध्यक्ष दिलीप सिंह की कार्यकारिणी को सौंपा दायित्व, क्लब के बड़े ओहदेदार रहे मौजूद

जौनपुर। लायन्स व लायनेस क्लब जौनपुर क्षितिज का द्वितीय शपथ ग्रहण समारोह बेहद शानदार ढंग से नगर के एक होटल में आयोजित हुआ, जहां सत्र 2020-21 की नई कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई। मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डा. आरकेएस चौहान, दीक्षा अधिकारी मल्टिपल काउंसिल चेयरमैन डा. क्षितिज शर्मा, विशिष्ट अतिथि पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जौनपुर दिनेश टंडन व अधिष्ठापन अधिकारी वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर चैतन्य पाण्ड्या रहे, जिन्होंने दीप प्रज्ज्वलित करके समारोह का शुभारंभ किया। तत्पश्चात् अतुलिता सिंह व अनुष्का सिंह ने गणेश वंदना की प्रस्तुति करके उपस्थित अतिथियों का मन मोह लिया।
लायनेस नीतू सिंह ने ध्वज वंदना पढ़ी जिसके बाद श्रद्धा जायसवाल ने लायन्स का एथिक्स पढ़ा। इसी क्रम में चार्टर अध्यक्ष शशांक सिंह रानू ने अतिथियों का स्वागत किया। साथ ही अध्यक्षीय प्रतिवेदन पढ़ते हुए क्लब के गठन में सहयोग करने वालों सहित पिछले सत्र को सफलतापूर्वक व्यतीत करने में सहयोग देने वालों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया। साथ ही सचिव चंद्रशेखर जायसवाल ने सचिव रिपोर्ट प्रस्तुत किया। इसी क्रम में डा. क्षितिज शर्मा ने नये सदस्य अतुल चतुर्वेदी, मनीष मौर्य, कौशल त्रिपाठी, दिलीप जायसवाल, दीपक साहू व डा. शैलेश मौर्य को संस्था की सदस्यता ग्रहण कराते हुए शपथ दिलायी। साथ ही क्लब के मानव सेवा के क्षेत्र में कार्य एवं सिद्धांतों से अवगत कराया।
अधिष्ठापन अधिकारी चैतन्य पाण्ड्या ने दिलीप सिंह को अध्यक्ष एवं अर्चना सिंह को लायनेस अध्यक्ष के अलावा संजय बैंकर उपाध्यक्ष प्रथम, जगदीश प्रसाद मौर्या उपाध्यक्ष द्वितीय, जैकी साहू उपाध्यक्ष तृतीय, विष्णु सहाय व सीमा सहाय को सचिव, सर्वेश जायसवाल व नीलम जायसवाल को कोषाध्यक्ष, अभिषेक गुप्ता, राजीव गुप्ता, मनीषदेव, प्रदीप सिंह, रौनक गुप्ता, आलोक सेठ, नीरज सिंह, धर्मेंद्र सेठ, विनय कुमार बरौतिया, मनीष चौरसिया, जगन्नाथ मोदनवाल, देवेश जी वैश्य, डा. चंदननाथ गुप्ता, अजीत सोनकर, सुनील जायसवाल, डा. प्रशांत द्विवेदी, अतुल सिंह, संजय गुप्ता, हसन अब्बास, शिवेंद्र सेठ, चंद्रशेखर जायसवाल को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ के बाद लायन्स सदस्यों, जे.सी.आई. जौनपुर तथा विभिन्न संस्थाओं के लोगों ने नवचयनित अध्यक्ष दिलीप सिंह को फूल-मालाओं से लाद दिया। नवचयनित अध्यक्ष ने लायंस क्लब जौनपुर क्षितिज की प्रबंधकारिणी एवं क्लब के उच्च पदाधिकारियों को क्लब को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का आश्वासन दिया।
इसी क्रम में डा. आरकेएस चौहान ने कहा कि लायन्स क्लब विश्व के 210 देशों में सेवा कार्य कर रहा है। आज सदस्यता में पूरे विश्व में हमारा भारत देश प्रथम स्थान पर आ गया है। पूर्व चेयरमेन दिनेश टंडन ने कहा कि कोविड काल में लायन्स क्लब क्षितिज ने बहुत ही सराहनीय व प्रशंसनीय सेवा कार्य किया। संयोजक संजय बैंकर व जगदीश प्रसाद मौर्य गप्पू रहे। कार्यक्रम का संचालन अतुल सिंह व मनीषदेव विक्रम ने संयुक्त रूप से किया।
अन्त में सचिव विष्णु सहाय ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर निवर्तमान लायनेस अध्यक्ष यवनिका सिंह, कैबिनेट सचिव अजय मल्होत्रा, कैबिनेट कोषाध्यक्ष अनिल रस्तोगी, रीजन चेयरमैन अशोक मौर्य, जोन चेयरमैन रामकुमार साहू, डिस्ट्रिक्ट आब्जर्वर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, नीतीश सिंह, लायन्स मेन अध्यक्ष सोना बैंकर, सखी वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता, श्री दुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष विजय सिंह बागी, मोती लाल यादव, जेसीआई के नवचयनित अध्यक्ष गौरव सेठ, मनीष तिवारी, आशुतोष जायसवाल, राजकुमार, रमेश श्रीवास्तव, नीरज श्रीवास्तव, सत्य प्रकाश जायसवाल, रत्नेश गुप्ता, जेसीआई क्लासिक अध्यक्ष सुजीत अग्रहरि, विकास गुप्ता, अजय गुप्ता, अभिताभ गुप्ता, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष अतुल जायसवाल, नगर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल, अनिल सेठ, मुन्ना लाल अग्रहरी, रोटरी के पूर्व अध्यक्ष रविकांत जायसवाल, गणेश साहू, डा. कैप्टन इंद्रजीत सिंह, अमरनाथ सिंह, संदीप गुप्ता, ला. शत्रुघ्न मौर्य, अनिल गुप्ता, मनीष गुप्ता, आशीष गुप्ता आशू, विवेक सिंह, अवनीन्द्र तिवारी, डा. जीसी चौबे, रवि अग्रहरि, संस्कार भारती से ऋषि श्रीवास्तव, अवधेष श्रीवास्तव, जेब्रा फाउंडेशन के अध्यक्ष संजय सेठ सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।