‘बड़ा मुश्किल होता है आदमी का आदमी होना’ से संदेश दिया कृपा शंकर सिंह ने
राजपूत सेवा समिति द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर में राजदेव सिंह और हरगोविंद सिंह का स्मरण

जौनपुर। महाराणा प्रताप का नाम सुनते ही मन उत्साह से भर जाता है। उनके घोड़े चेतक का नाम सुनकर बूढ़ों को भी नौजवानों की अनुभूति होने लगती है। यह विचार महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह ने तिलकधारी महाविद्यालय के महाराणा प्रताप व्यायामशाला परिसर में राजपूत सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि इस महाविद्यालय में रोगियों की निःशुल्क सेवा करते हुए महाविद्यालय के संस्थापक स्व. ठा. तिलकधारी सिंह तथा इसके पूर्व प्राचार्य स्व. हृदयनारायण सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा रही है। पूर्व मंत्री ने पूर्व सांसद स्व. राजदेव सिंह एवं पूर्व मंत्री स्व.हरगोविंद सिंह को जौनपुर के गौरव के रूप में स्मरण किया।
उन्होंने – ‘बड़ा मुश्किल होता है आदमी का आदमी होना’ पंक्ति के माध्यम से मानवता का संदेश दिया। विशिष्ट अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्रबंधक अशोक कुमार सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप के जीवन पर आधरित पं. श्याम नारायण पांडेय की कृति हल्दी घाटी की कविता – ‘रण बीच चौकड़ी भर भर कर चेतक बन गया निराला था’ पहले बच्चों कों पढाई जाती थी।परंतु इस तरह की देशभक्तिपूर्ण कविताओं से तथाकथित धर्म निरपेक्षता को खतरा मानते हुए इन्हें पाठ्यक्रम से बाहर कर दिया गया। उन्होंने ‘परहित जिनके मन माँही ” पंक्ति का उदाहरण देते हुए कहा की त्याग,बलिदान,परोपकार राजपूतों के विशेष गुण है। भगवान राम ने भी धर्म रक्षा हेतु अवतार लिया था। प्रबंधक ने शिविर में ग्यारह हजार रुपये का सहयोग भी प्रदान किया। आगंतुकों का अभिवादन करते हुए ओमप्रकाश सिंह ने राजपूत सेवा समिति के उद्देश्य पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। उन्होंने शिविर में चिकित्सा सेवा देने वाले चिकित्सकों, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ एन के सिंह तथा उपस्थित जनसमूह के प्रति कृतज्ञता प्रकट किया।
कार्यक्रम के आरम्भ में मुख्य अतिथि के अलावा सेवानिवृत्त प्रमुख़ आयुक्त आयकर गौरीशंकर सिंह, उद्योगपति विजय सिंह ने महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण किया।अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।शिविर में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. विनोद कुमार सिंह, अस्थिरोग विशेषज्ञ डॉ. सुभाष सिंह, डॉ. संजय सिंह, नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ. शुचि सिंह, डॉ सन्तोष सिंह, डॉ अच्युतानंद, डॉ इंद्र सिंह, कै0 ए0के0सिंह, न्यूरो सर्जन डॉ. शशिप्रताप सिंह आदि ने रोगियों का परीक्षण किया और उन्हें दवाइयां दी। आभार ज्ञापन दिनेश सिंह बब्बू तथा संचलन रत्नाकर सिंह ने किया। उक्त अवसर पर पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह, दुष्यंत सिंह एडवोकेट, टी डी इंटर कॉलेज के प्रबंधक सत्यप्रकाश सिंह, शिक्षक नेता डॉ. राजीव प्रकाश सिंह,जौनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष शशिमोहन सिंह क्षेम, पत्रकार रामदयाल द्विवेदी, डॉ. वीरेंद्र सिंह नवाब, चित्रसेन सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य शशि सिंह, सर्वेश सिंह, संजय सिंह सागर, सिद्धार्थ सिंह, मनोज सिंह, रविन्द्र नाथ सिंह एडवोकेट, रविन्द्र प्रताप सिंह,बबलू प्रधान, वीरेंद्र सिंह पत्रकार, सुधीर सिंह, विनय सिंह, अजित सिंह आदि उपस्थित रहे।