अफगानिस्तान के लोगाें तक मानवीय सहायता बिना किसी बाधा, बिना राजनीति के पहुंचे: जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को कहा कि भारत ने अफगानिस्तान को 50,000 टन गेहूं की आपूर्ति की पेशकश की है और रूस-भारत-चीन (आरआईसी) देशों से यह सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया है जिससे अफगानिस्तान के लोगों तक मानवीय सहायता ‘बिना किसी बाधा और राजनीति के’ पहुंचे।श्री जयशंकर की …
The post अफगानिस्तान के लोगाें तक मानवीय सहायता बिना किसी बाधा, बिना राजनीति के पहुंचे: जयशंकर appeared first on CMG TIMES.