कृषि बिल पर भ्रम फैला रहा विपक्ष, दोहराया गिरीश यादव ने

जौनपुर। खेतासराय क्षेत्र के भदैला गाँव में प्रदेश के राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा पारित किए गए कृषि कानूनों पर विपक्षी पार्टियां भ्रम फैलाकर किसानों को भड़का रही हैं। उन्होंने कहा कृषि कानून पर विपक्षी पार्टियां यह झूठ फैला रही हैं कि एमएसपी खत्म कर दिया जाएगा, जबकि एमएसपी पूर्ववत जारी रहेगा। यह भी कहा कि 25 दिसम्बर को अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर प्रधानमंत्री पूरे देश के किसानों को सम्बोधित करेंगे, जिसका प्रसारण हर विकासखण्ड में किया जाएगा उन्होंने यह भी बताया कि इसी दिन प्रधानमंत्री के द्वारा करोड़ों किसानों को किसान सम्मान निधि की रकम आरटीजीएस किया जाएगा।
उन्होंने इस मौके पर केंद्र और राज्य सरकार की तमाम उपलब्धियां भी गिनाई। गाँव के ही निवासी उमेश सिंह के द्वारा राजस्व गाँव की विद्युतीकरण सहित कई मांगों का एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसे मंत्री द्वारा पूरा किए जाने का आश्वासन दिया गया है। पूर्व प्रवक्ता कॄष्णनाथ मिश्र के निवास परिसर में यह कार्यक्रम आयोजित रहा। राज्य मंत्री गिरीश यादव का श्री मिश्र और जुटे हुए ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सर्वोदय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अनिल उपाध्याय ने किया।इस मौके पर डॉ शशांक शेखर मिश्र, उमाशंकर मिश्र, अशोक मिश्र, उपेंद्रनाथ मिश्र आदि लोग मंचस्थ रहे।