परिवार मुंबई में, बंद पड़े घर को निशाना बनाया चोरों ने

जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के दशरथा गांव में बंद पड़े एक घर को चोरों ने निशाना बनाया। चोर दरवाजे की कुंडी तोड़कर घर में रखे हुए सात बक्से उठा ले गए। जिस घर में चोरी हुई उसके गृहस्वामी का पूरा परिवार मुंबई रहता है, इसलिए चोरी का पता शनिवार को दोपहर बाद खेत की तरफ गये ग्रामीण द्वारा वहां पड़े टूटे हुए बक्सों को देख कर लग पाया। खबर मिली है कि दशरथा गांव निवासी बड़े लाल यादव परिवार सहित मुंबई रहते हैं और उनके गांव के घर पर ताला ही बंद रहता है। 20/21 नवंबर की रात किसी समय दरवाजे की कुंडी तोड़कर चोर घर में दाखिल हो गए और घर में रखे हुए सात बक्से उठा ले गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने बक्सों को कब्जे में ले लिया। भुक्तभोगी को सूचना दे दी गई है। परिवार के आने के बाद ही चोरी में क्या-क्या सामान गया, यह पता चल पाएगा।