महराजगंज क्षेत्र में सूखी नहरें, किसान परेशान
क्षेत्र के तमाम गाँवों में सिंचाई के लिए नहरों पर निर्भर फसल सूखने की आशंका

जौनपुर। नहरों में पानी न आने के कारण किसान परेशान हैं। किसानों को गेहूं के सिंचाई की चिंता सता रही है। महराजगंज क्षेत्र की शारदा सहायक खंड 36 भटपुरा की नहर सूखी पड़ी होने के कारण उससे निकली माईनर विझवट – भीमपुर व अमारी- फत्तूपुर नहरों में पानी नहीं है, जिससे किसानों की रबी फसल गेहूं, चना, मटर, सरसों आदि फसलों की सिंचाई नहीं हो पा रही है।
नहर में पानी न होने के कारण विझवट, बहोरिकपुर, एकहुआ, मनिकापुर, बहाउद्दीपुर, कोईरीपुर, बैरमा, भटपुरा, सरायदुर्गादास, बाहरपुर, रामनगर उपधान, आशापुर, ठेगहॉ, शिवनगर, सीड, भीमपुर गांवों की सैकड़ों एकड़ फसल की सिंचाई न हो पाने से खराब हो रही है। क्षेत्रीय किसान रामसनेही पटेल, बद्रीप्रसाद, शम्भूनाथ सिंह, रामलाल, मैनबहादुर सिंह, प्रेमचन्द यादव, सीताराम यादव आदि का कहना है कि यदि नहर में पानी नहीं आया तो उनकी गेहूं की फसल सूख जायेगी। क्षेत्र में नहर से सिंचाई के अलावा कोई अन्य साधन नहीं है। किसान एकता मंच महराजगंज के संयाेजक कृष्णा सिंह ने नहरों में अतिशीघ्र पानी छोड़ने की मांग किया है।