दीपावली में जनजाति समुदाय के बीच पहुंच कर डीएम ने मनाया उत्सव

जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं उनकी पत्नी विजया सिंह ने आजदीपावली का पर्व जनजाति समुदाय के साथ मनाया। सबसे पहले डीएम ने विकासखंड सुजानगंज के कुरावा में मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत बने अटल आवासीय परिसर में पहुंच कर वहां मुसहर परिवारों के साथ दीपावली का पर्व मनाया। खास बात यह है कि मुसहर समुदाय जौनपुर जिले में निवास करने वाली एकमात्र जनजाति है। इसके बाद डीएम सपत्नीक विकास खण्ड सिकरारा के ग्राम पंचायत मीरगंज में ईंट भट्ठे पर भी पहुंचे जहां उन्होंने भट्ठे पर काम करने वाले आदिवासी श्रमिकों के साथ दिवाली मनाई। झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों से यहां आकर ईंट भट्ठों पर सपरिवार रहते हुए काम करने वाले श्रमिक भी जनजाति वर्ग के हैं। इस अवसर पर उनके द्वारा मिठाई, फल, पटाखों का सभी लोगों को उपहार दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि मुसहर परिवारों के बीच दिवाली मनाकर बहुत ही सुखद अनुभूति हो रही है। उन्होंने ग्राम प्रधान को निर्देश दिया कि मुसहर परिवारों को मनरेगा के तहत कार्य दिया जाए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मछलीशहर अंजनी कुमार सिंह, खंड विकास अधिकारी नितिन कुमार, सचिव श्यामसुंदर मौर्य, ग्राम प्रधान राधेश्याम यादव आदि उपस्थित रहे।