मुंगराबादशाहपुर और सुजानगंज ब्लाक के भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में चुनाव पर चर्चा

जौनपुर। वाराणसी खण्ड स्नातक एवं वाराणसी खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव को लेकर मुंगराबादशाहपुर ब्लाक और सुजानगंज ब्लाक के प्रमुख कार्यकर्ताओं की भारतीय जनता पार्टी द्वारा एक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में बतौर वक्ता भाजपा के जिला महामंत्री सुशील मिश्रा ने 1 दिसंबर को होने वाले मतदान पर आगामी संपूर्ण कार्य योजना के विषय में जानकारी दी और कहा कि सभी मत अपने प्रत्याशी के पक्ष में पड़े इसकी विशेष चिन्ता करनी है। बैठक में मुख्य रूप से जिला मंत्री एवं स्नातक चुनाव मुंगराबादशाहपुर ब्लाक के प्रभारी राज पटेल, पूर्व नगरपालिका चेयरमैन कपिल मुनि, कृष्ण गोपाल जायसवाल, पुष्पा शुक्ला, गिरीश शर्मा, पूर्व मण्डल अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल, मण्डल अध्यक्ष सन्तोष गुप्ता, चन्द्रेश गुप्ता, सुरेन्द्र विक्रम सिंह सनी, शीतला प्रसाद मिश्रा, भरत तिवारी, मनीष त्रिपाठी, अतुल तिवारी, आनन्द मिश्रा, दुर्गेश दुबे, रंजीत मोदनवाल, सुर्य लाल जायसवाल, लालचन्द पटेल आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।