अक्टूबर क्रांति दिवस पर भाकपा की संगोष्ठी में हुई देश की चुनौतियों पर चर्चा

जौनपुर : अक्टूबर क्रांति दिवस पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा जिला कार्यालय और पंवारा में कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिला कार्यालय पर जयप्रकाश सिंह कामरेड और सोमारू राम ने अक्टूबर क्रांति के विषय में अपने विचार व्यक्त किए । पंवारा क्षेत्र के गांव सजई कला में स्थित भगौती बालल उद्यान में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की तरफ से महान अक्टूबर क्रान्ति दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया। गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने सोवियत क्रान्ति एवं आज के भारत की चुनौतियों पर चर्चा किया। मुख्य अतिथि किसान सभा के राष्ट्रीय महामंत्री रामप्रताप त्रिपाठी ने कहा कि हम भारतीयों को साम्प्रदायिक शक्तियों से सतर्क रहने की जरूरत है।
आज राजनीति के घिनौने परिवेश में हम साथियों को मार्क्सवादी नीतियों को ध्यान में रखते हुए अपने लक्ष्य की तरफ आगे बढ़ते हुए अपने आन्दोलनों को और तेज करना चाहिए| कल्पनाथ गुप्ता ने कहा कि देश की सरकार किसान,मजदूर विरोधी कानून बनाकर पूंजीपतियों को देश लूटने के लिए आगे ला रही है| रामनाथ यादव ने कहा कि मौजूदा सरकार ने देश को 60 साल पीछे कर दिया है|देश गुलामी की ओर आगे बढ़ रहा है, इसलिए हमको जनता के बीच जाकर सरकार के कारनामों को बताना चाहिए|कार्यक्रम को सुभाष पटेल, राकेश मौर्या, लालजी यादव, रघुवर आदि वक्तताओं ने सम्बोधित किया|कार्यक्रम की अध्यक्षता छेदी लाल जायसवाल व संचालन संदीप कुमार शर्मा ने किया|अन्त में शिक्षक सालिक राम पटेल ने सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया ।