चंदवक और फूलपुर थाने का वांछित हिस्ट्रीशीटर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

जौनपुर। चंदवक थाने के एक हिस्ट्रीशीटर आदर्श सिंह को पुलिस ने पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। आदर्श के खिलाफ चंदवक थाने में आधा दर्जन जघन्य अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं, वहीं वाराणसी के फूलपुर थाने में हत्या के प्रयास समेत कई गम्भीर धाराओं में केस दर्ज है। पुलिस के अनुसार वह मंगलवार की रात किसी की हत्या करने के लिए जा रहा था तभी एक मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। एएसपी सिटी डाॅ. संजय कुमार ने बताया कि थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में चन्दवक पुलिस द्वारा गुलरा खड़ंजा मोड़ वहद ग्राम इब्राहिमपुर में हुई पुलिस मुठभेड़ में उपस्थित पुलिस बल के सहयोग से हत्या की नीयत से जा रहे अभियुक्त आदर्श सिंह (निवासी बेहड़ा, थाना केराकत) को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के कब्जे से एक नाजायज पिस्टल .32 बोर मय 2 जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस .32 बोर व एक चोरी की मोटरसाइकिल हीरो होण्डा स्पलेन्डर बरामद हुई है। अभियुक्त के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त आदर्श सिंह थाना फूलपुर जनपद वाराणसी के मु.अ.सं. 01/21 धारा 307/ 34/ 419/ 420/ 467/ 468/ 471 IPC में वांछित अपराधी है। चंदवक थाने में भी अभियुक्त के विरुद्ध मु.अ.सं. 201/19 धारा 392/411भादवि, मु.अ.सं. 207/19 धारा 3/25 आयुध अधि., मु0अ0सं0 208/19 धारा 41/411/413/ 419/ 420/467/468/471 भादवि,मु.अ.सं. 12/20 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगस्टर एक्ट,मु.अ.सं. 20/21 धारा 411/420/467/468/471/307 भादवि एवं मु.अ.सं. 21/21 धारा 3/25 आयुध अधि. जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं।