शिक्षिकाओं की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा मांग

जौनपुर। प्राथमिक शिक्षक संघ ने एक ज्ञापन देकर मुख्यमंत्री से मांग की है कि शिक्षिकाओं को विद्यालय से शैक्षिक एवं अन्य गतिविधि हेतु बाहर भेजने पर रोक लगाते हुए सीतापुर की शिक्षिका पर गंदी नीयत से जानलेवा हमला करने वाले अपराधियों की अविलम्ब गिरफ्तारी एवं शिक्षिकाओं की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। संघ के जिलाध्यक्ष अरविन्द शुक्ल के नेतृत्व में शिक्षकों के प्रतिनिधिमण्डल द्वारा सीतापुर जनपद के विकास क्षेत्र गोदलामऊ में मोहल्ला क्लास पढ़ा कर लौट रही शिक्षिका के साथ आपराधिक तत्वों के द्वारा गन्दी नीयत से किये गये हमले में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी एवं शिक्षिकाओं की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया।
ज्ञातव्य है कि विगत दिनों सीतापुर की एक अध्यापिका को मोहल्ला क्लास पढ़ाकर वापस लौटते समय अपराधी तत्वों द्वारा गलत नीयत से उनके ऊपर हमला करते हुए उनको खेत में खींचे जाने का प्रयास किया गया। शिक्षिका के शोर करने के बावजूद भी ग्रामवासी मूकदर्शक बने रहे।इस घटना से जनपद की शिक्षिकाओं में भय का महौल है। पूरा शिक्षक समाज इस घटना से आक्रोशित है। जिलाध्यक्ष अरविन्द शुक्ला ने शहर मजिस्ट्रेट से मुखमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए आग्रह किया कि महिला शिक्षिकाओं को विद्यालय से शैक्षिक एवं अन्य गतिविधि हेतु बाहर भेजने पर रोक लगाते हुए महिला शिक्षिका पर गंदी नीयत से जानलेवा हमला करने वाले अपराधियों की अविलम्ब गिरफ्तारी एवं महिला शिक्षिकाओं की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने की मांग किया। प्रतिनिधि मण्डल में रविचन्द यादव, बिरेन्द्र प्रताप सिंह, लाल साहब यादव, राम दुलारा यादव, लक्ष्मी कांत सिंह, श्रीपाल यादव, राजेश सिंह, संदीप सिंह, राजेश सिंह मुन्ना, अजय तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।